उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: हावड़ा से दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस पटरी से उतरी, दर्जनों यात्री घायल - रूमा गांव

हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर के महाराजपुर स्थित रूमा और चकेरी के बीच पटरी से उतर गई. ट्रेन पटरी से उतरने के कारण नौ डिब्बे दुर्घटनाग्रस्त हो गए. हादसे में दर्जनों यात्री घायल हुए हैं, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन

By

Published : Apr 20, 2019, 4:43 AM IST

Updated : Apr 20, 2019, 5:01 AM IST

कानपुर: हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन महाराजपुर स्थित रूमा और चकेरी के बीच पटरी से उतर गई. रूमा रेलवे स्टेशन से ट्रेन जैसे ही थोड़ा आगे बढ़ी तभी तेज आवाज के साथ ट्रेन का बीच का हिस्सा पटरी से उतर गया, जिसमें एसी कोच ऑफ एंटी कार समेत नौ डिब्बे पलट गए. हादसे में दर्जनों यात्री घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

दरअसल, हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन नंबर (12303) रूमा और चकेरी के बीच पटरी से उतर गई, जिसमें एसी कोच ऑफ एंटी कार समेत नौ डिब्बे पलट गए. हादसे में दर्जनों यात्री घायल हो गए हैं. सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र समेत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा रहा है. साथ ही ट्रेन के यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए सेंट्रल रेलवे स्टेशन भेजा जा रहा है. कानपुर के पुलिस-प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

घटनास्थल पर जानकारी देते संवाददाता

घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. B-3 एसी कोच में सफर करने वाले यात्री आरा निवासी दिनेश तिवारी ने बताया कि B-3, B-1 और B-2 सहित करीब चार डब्बे पटरी टूटने के कारण पलटे हैं. B-1 कोच से आधा दर्जन घायल यात्री को बाहर निकाला गया है. घटना की जानकारी होने पर मौके पर एडीजी, एसएसपी और एसपी ग्रामीण घटनास्थल पहुंच गए हैं. अंधेरा होने की वजह से राहत बचाव कार्य में काफी दिक्कत आ रही है.

राहत और बचाव कार्य के लिए इलाहाबाद से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन और मेडिकल टीम अपने सीनियर अधिकारियों के साथ मौके के लिए रवाना हो चुकी है. हालांकि गनीमत रही किसी भी यात्री के हताहत होने की अभी तक सूचना नहीं है, जबकि तीन यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया हेल्प लाइन नंबर

  • कंट्रोल रूम- 9454400384
  • जिलाधिकारी- 9454417554
  • उपजिलाधिकारी- 9454416400
  • एसएसपी- 9454400285
  • पुलिस अधीक्षक ग्रामीण- 9454401075
  • क्षेत्राधिकारी सदर- 9454401463
  • थाना प्रभारी महाराजपुर- 9454403738
  • जीआरपी कानपुर नगर- 9454404416
Last Updated : Apr 20, 2019, 5:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details