उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर : पॉलिटेक्निक छात्रा की घर के भीतर चाकुओं से गोद कर निर्मम हत्या - कानपुर क्राइम न्यूज

मौके पर पहुंची पुलिस जब घर के अंदर दाखिल हुई, तब स्नेहा खून से लथपथ जमीन में पड़ी थी. मृतका के पैर रस्सी से बांधे गए थे.

घटनास्थल पर जांच-पड़ताल करती पुलिस

By

Published : Feb 19, 2019, 8:31 AM IST

कानपुर : जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र के केशव नगर इलाके में देर शाम एक छात्रा की घर में घुस कर हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार, घटना के समय छात्रा घर में अकेले थी.

घटना कानपुर के केशव नगर इलाके की है, जहां अधिवक्ता पदमा अपनी 23 वर्षीय बेटी स्नेहा के साथ रहती हैं. रोज की तरह पदमा सुबह कानपुर कोर्ट जाने के लिए निकलीं. उस समय बेटी स्नेहा घर पर अकेले थी. पुलिस के अनुसार, शाम को घर पर कुरियर देने के लिए एक व्यक्ति आया. बार-बार घंटी बजाने पर जब कोई दरवाजे पर नहीं आया तो उसने पड़ोसियों से संपर्क किया.

घटनास्थल पर जांच-पड़ताल करती पुलिस

पड़ोसियों ने जब स्नेहा को आवाज लगाई तो घर में पले पालतू कुत्ते ने भौंकना शुरू कर दिया. अनहोनी का अंदेशा होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस जब घर के अंदर दाखिल हुई, तब स्नेहा खून से लथपथ जमीन में पड़ी थी.

आनन-फानन में पुलिस ने छात्रा को अस्पताल भेजा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतका के पैर रस्सी से बांधे गए थे. फिलहाल पुलिस हत्या की नजरिये से पड़ताल में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details