कानपुर: संजीत अपहरण हत्याकांड मामले में नया मोड़ सामने आया है. अब पुलिस जेल में बंद राम जी से पूछताछ की तैयारी कर रही है. क्योंकि रामजी रामाशीष का बहुत खास है और अभी तक रामाशीष पुलिस की गिरफ्त से दूर है. जिसके चलते अब पुलिस रामजी के जरिए रामाशीष तक पहुंचने की कोशिश करेगी.
बता दें कि पुलिस को अबतक की जांच में पता चला था कि संजीत की हत्या कर संजीत का शव पांडु नदी में फेंका गया है. कानपुर पुलिस अभी तक संजीत के शव को बरामद नहीं कर सकी है. पीड़ित परिवार ने पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी, लेकिन अभी तक सीबीआई की तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया है. जिसके चलते थाना पुलिस ही अभी तक संजीत के मामले में कार्रवाई कर रही है.