उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपहरण के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने व्यापारी को छुड़ाया - कानपुर में अपहरण

यूपी के कानपुर में शुक्रवार को अपहृत हुए व्यापारी को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित पर लगभग 1.46 करोड़ रुपये का कर्जा है, जिसके चलते व्यापारी का अपहरण किया गया.

अपहरण के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने व्यापारी को छुड़ाया
अपहरण के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने व्यापारी को छुड़ाया

By

Published : Jan 23, 2021, 7:16 PM IST

कानपुर: बीते दिन थाना बर्रा क्षेत्र से अपहृत हुए व्यापारी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि व्यापारी का अपहरण पैसे के लेन-देन को लेकर कराया था. व्यापारी की पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को 24 घंटे में व्यापारी को बरामद कर लिया है.

लगभग 1.46 करोड़ का है कर्जा
व्यापारी पवन तिवारी ने बताया कि उसका पीवीसी हार्डवेयर का व्यापार है. उस पर जितेश कुमार का लगभग एक करोड़ 46 लाख रुपये का कर्जा है. पवन तिवारी ने बताया कि उसने जितेश कुमार की रकम लौटाने की बात कही थी लेकिन समय पर पैसों का इंतजाम नहीं हो सका. जिसके बाद रितेश गुप्ता ने अनिल गुप्ता और करीब चार-पांच करीबी लोगों को भेजकर कारगिल पेट्रोल पंप के पास से उसका अपहरण करा लिया.

पुलिस ने सूझबूझ से की कार्रवाई
पवन तिवारी ने बताया कि इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने उनका फोन छीन लिया और शाहजहांपुर जबरदस्ती ले गए. इसके बाद उन्हीं में से एक ने व्यापारी की पत्नी से बात कराईं. जिसके बाद पत्नी सीमा तिवारी ने अपहरण की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस ने सूझबूझ से कार्रवाई करते हुए पीड़ित व्यापारी पवन तिवारी को 24 घंटे के अंदर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया.

24 घंटे के अंदर छुड़ाया
वही एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि रुपए के लेनदेन के मामले में व्यापारी को उठाया गया था. जिसे 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया गया है. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details