कानपुर:असल जिंदगी में या फिल्मों में आपने देखा होगा कि गिरफ्तार मुजरिम को पुलिस हथकड़ी पहनाकर ले जाती है. कानपुर के हरबंल मोहाल थाना क्षेत्र में एक गजब कारनामा सामने आया है. कारनामा इसलिए क्योंकि हरबंल मोहाल थाना परिसर में बने हनुमान मंदिर के गेट पर पुलिस ने भगवान को हथकड़ी लगा दी है. जिसके चलते अब भगवान मंदिर में कैद हो गए हैं.
जिनको बड़े-बड़े न कर पाए कैद उन बजरंगबली को कानपुर पुलिस ने पहनाई हथकड़ी - कानपुर के हनुमान मंदिर में पुलिस ने लगाई हथकड़ी
यूपी के कानपुर में थाना परिसर में बने मंदिर के गेट पर पुलिस ने हथकड़ी लगा दी है. इस वजह से भगवान मंदिर में ही कैद हो गए हैं. हालांकि अभी इस मामले पर पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी नहीं बोल रहे हैं.
जो हथकड़ी मुजरिम को लगाई जाती है वही हथकड़ी कानपुर पुलिस ने मंदिर के चैनल गेट पर लगा कर भगवान को कैद कर दिया है. यह हथकड़ी आखिर मंदिर में क्यों लगाई गई, इसकी वजह तो अभी साफ नहीं हो सकी है, लेकिन इसे पुलिस की बड़ी लापरवाही के तौर पर देखा जा रहा है. थाना परिसर में मंदिर होने की वजह से इसकी जिम्मेदारी भी थाना पुलिस की ही है, इसलिए पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए मंदिर के गेट पर हथकड़ी लगाकर उसे पूरी सुरक्षा प्रदान कर रखी है. फिलहाल इस मामले पर पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी नहीं बोल रहे हैं.