उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर हिंसा: केस नंबर 42 में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, इन धाराओं में होगी कार्रवाई - कानपुर हिंसा मामला

कानपुर हिंसा (Kanpur violence case) में केस नंबर 42 में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. वहीं, जो अन्य 2 केस हैं. उनके संबंध में भी जल्द चार्जशीट लगाई जाएगी. गौरतलब है कि हिंसा में चिन्हित किए गए कुल 58 आरोपियों में से 47 आरोपियों के खिलाफ भी पुलिस ने चार्जशीट लगा दी है. जबकि 11 अन्य आरोपियों के विरुद्ध धारा 153ए के तहत कार्रवाई होगी.

कानपुर हिंसा.
कानपुर हिंसा.

By

Published : Aug 4, 2022, 1:53 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 3:17 PM IST

कानपुर: शहर के परेड चौराहा पर 3 जून को हुई हिंसा (Kanpur violence case) के मामले में अब केस नंबर 42 चर्चा का विषय बना हुआ है. इस केस पर पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. वहीं, जो अन्य 2 केस हैं. उनके संबंध में भी जल्द चार्जशीट लगेगी. गौरतलब है कि हिंसा में चिन्हित किए गए कुल 58 आरोपियों में से 47 आरोपियों के खिलाफ भी पुलिस ने चार्जशीट लगा दी है. जबकि 11 अन्य आरोपियों के विरुद्ध धारा 153ए के तहत कार्रवाई की जाएगी.

बेकनगंज थाना में दर्ज हुए हैं मुकदमे
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि परेड चौराहा पर जो बवाल हुआ था. उसमें केस नंबर 42 को पेंचबाग में हुए झगड़े के तहत दर्शाया गया. इसी तरह केस नंबर 43 में चंद्रेश्वर हाता में हुई हिंसा को दर्शाया गया और केस नंबर 44 में दादामियां चौराहा पर हुई मारपीट व पथराव की घटना को दिखाते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी मुकदमों में विवेचना के आधार पर चार्जशीट की प्रक्रिया पूरी करनी होती है. उसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए अब केस नंबर 42 में चार्जशीट लग गई है.

धारा 153 ए के तहत हयात व अन्य आरोपी पर होगी कार्रवाई
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि इस घटना के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी पर रासुका की कार्रवाई की जा चुकी है. इसके अलावा धारा 153ए के तहत भी कार्रवाई होगी. हयात के अलावा बाबर, अफजाल, मो.जावेद, सूफियान, मो.राहिल के भी नाम हैं. जो मुख्य रूप से घटना में संलिप्त पाए गए थे.

इसे भी पढ़ें-सपा विधायक इरफान सोलंकी का कानपुर हिंसा से कनेक्शन, पुलिस ने शुरू की जांच

Last Updated : Aug 4, 2022, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details