कानपुर: महानगर में उप चुनाव से पहले पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. महानगर के थाना क्षेत्रों में बीते कई महीनों से चल रहे अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने अवैध असलहे के साथ असलहा बनाने के सामान बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने पकड़ी अवैध असलहा फैक्ट्री. उपचुनाव को लेकर पुलिस है चौकन्ना
जिले के गोविंद नगर सीट पर उपचुनाव होना है जिसके चलते पुलिस इस वक्त चौकन्ना है. इसी में पुलिस को सूचना मिली थी कि बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध असलहा फैक्ट्री चल रही है. इसके बाद पुलिस ने वहां मौके पर पहुंचकर असलहा बरामद की और असला बनाने के सामान के साथ दो अभियुक्तों को भी गिरफ्त में लिया है.
इसे भी पढ़ें:- मेरठ: पुलिस और गोकशी करने वाले बदमाशों में मुठभेड़, 3 घायल
बिधनू की सेन चौकी के अंतर्गत सागरपुर इलाके में बने केडीए के खंडहर में मुखबिर की सूचना पर मौके पर दबिश देकर महोबा के रहने वाले रामदास और साबिर को धर दबोचा. पुलिस को मौके से हथियार बनाने के उपकरण के साथ आठ तमंचे जिनमें 12, 32 और 315 बोर के थे.
पूछताछ में दोनों ने बताया कि हमलोग मावा से बीते कुछ महीने पहले आए थे. कानपुर के अपराधियों को ये असलहे 6 से 10 हजार रूपये तक बेचते थे. वहीं पुलिस को अभी तक इन दोनों अपराधियों का इतिहास नहीं मिला है. पुलिस दोनों का अपराधिक इतिहास खंगालने के साथ अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.
-प्रदुमन सिंह , एसपी ग्रामीण