उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झारखंंड पुलिस और कानपुर की बर्रा पुलिस ने युवक को दी प्रताड़ना - युवक की पिटाई

कानपुर में पुलिस के द्वारा युवक की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि युवक ने लड़की भागने में साथ दिया था. इस पर झारखंड पुलिस उसे हिरासत में लेकर कानपुर लेकर आई. यहां बर्रा थाने में युवक की पिटाई की गई. जबकि युवक बेकसूर था.

युवक की पिटाई.
युवक की पिटाई.

By

Published : Mar 21, 2021, 12:51 AM IST

कानपुर: जिले की बर्रा पुलिस की एक करतूत सामने आई है. इसमें कई पुलिसवालों ने मिलकर एक युवक को जमकर प्रताड़ना दी. बता दें कि झारखंड में रहने वाली एक युवती कानपुर के रहने वाले युवक के साथ भाग गई थी. इसके चलते झारखंड पुलिस ने युवक के जीजा राम कृष्ण गोपाल को भरथना से उनकी फैक्ट्री से पूछताछ के बहाने अपने साथ ले गई.

युवक की पिटाई.

वहीं झारखंड पुलिस ने कानपुर की बर्रा पुलिस से संपर्क किया और बर्रा की गुजैनी चौकी ले जाकर युवक को हवालात में बंद कर दिया. इसके बाद देर रात झारखंड पुलिस और उत्तर प्रदेश की बर्रा पुलिस ने जमकर रामकृष्ण गोपाल के ऊपर पट्टे चलाएं. रामकृष्ण का आरोप है कि उनकी जेब में रखें रुपये भी छीन लिए गए. इसके बाद जब झारखंड पुलिस को युवती मिल गई तो पुलिस ने रामकृष्ण गोपाल को छोड़ दिया. इसके बाद पीड़ित रामकृष्ण गोपाल बर्रा थाने में अपने ऊपर हुए जुल्मों की शिकायत करने पहुंचे. जिसके बाद यह मामला मीडिया में आया.

इसे भी पढ़ें-संभावनाओं का प्रदेश है उत्तर प्रदेशः योगी आदित्यनाथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details