उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका से शादी के लिए दो दोस्तों ने की लूट, आरोपी गिरफ्तार - कानपुर पुलिस

कानपुर में प्रेम प्रसंग का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. इसमें आरोपियों ने सात लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया. फिलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

प्रेमिका से शादी करने के लिये दो दोस्तों ने दिया लूट को अंजाम
प्रेमिका से शादी करने के लिये दो दोस्तों ने दिया लूट को अंजाम

By

Published : Mar 12, 2021, 8:36 PM IST

कानपुर : पहले प्यार और फिर शादी. हर प्यार करने वाले जोड़े का यही मकसद होता है. हालांकि लव मैरिज के लिए किसी को लूटने की बात शायद ही कभी सामने आयी हो. कानपुर पुलिस ने एक ऐसी ही वारदात का खुलासा किया हैं. दरअसल, कानपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का खुलासा किया. लूट की जो वजह सामने आई, उससे सबको हैरान कर दिया. आरोपी युवकों ने अपनी प्रेमिका से विवाह के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया था.

यह भी पढ़ें :युवक को बीच सड़क पर गंजा कर मुंह पर पोती गई कालिख, जानें क्यों

ये है पूरा मामला
पूरा मामला कानपुर के बजरिया थाना क्षेत्र के कर्नलगंज का है जहां कमल नाम का एक लड़का एक लड़की से प्यार करता था. उसी से शादी करना चाहता था. कमल ने अपने साथी शाहरुख के साथ उसकी बुआ के घर में रखे सात लाख रुपये के जेवरात चोरी कर आपस में बराबर-बराबर बांट लिए थे. उसके बाद अपनी-अपनी प्रेमिकाओं के साथ शहर से बाहर जाने की तैयारी में थे. वहीं, पुलिस की टीम ने 24 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही प्रेस कांफ्रेंस कर घटना का खुलासा किया.

यह भी पढ़ें :कानपुर गैंगरेप केस : लापरवाही के आरोप में तीन पुलिसकर्मी निलंबित


एसपी ने खुलासा करते हुए बताया
बता दें कि एसपी पश्चिम डॉक्टर अनिल कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि बजरिया थाने में एक नाबालिग बच्ची का अपहरण हुआ था. परिजनों की सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज किया. वहीं, एक घर में जेवरात चोरी की घटना की सूचना मिली थी. पुलिस की तरफ से मुकदमा भी दर्ज किया गया था. उसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और इस मामले में दो आरोपी कमल व शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू
बता दें कि कमल पासवान ने नाबालिग बच्ची का अपहरण किया था जिसके बाद उसे खर्चे के लिए पैसों की जो भी जरूरत थी, उसे लेकर शाहरुख और कमल ने प्लानिंग कर बुआ के घर सात लाख के जेवरात चोरी किए थे. दरअसल, ये पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. नाबालिग लड़की समेत चोरी किया हुआ पूरा माल पुलिस ने बरामद कर लिया है. फिलहाल, लड़की का बयान होने के बाद ही सभी चीजें स्पष्ट होंगी. दोनों आरोपियों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details