उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पैसे का लालच देकर निकालते थे लोगों की किडनी, दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

जिले की पुलिस ने किडनी के सौदागरों का खुलासा कर एक बार फिर सबको चौंका दिया है. पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लोगों को पैसों का लालच देकर किडनी की खरीद-फरोख्त का काम कर रहते थे.

इंसानी शरीर के अंगों की खरीद-फरोख्त करने वाले गैंग का हुआ खुलासा

By

Published : Feb 18, 2019, 9:11 AM IST

Updated : Feb 18, 2019, 10:01 AM IST

कानपुर : किडनी की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह का खुलासा उस वक्त हुआ जब कानपुर नगर की नौबस्ता पुलिस थाने में तैनात एक दरोगा सादे कपड़ों में एक रेस्टोरेंट में बैठे हुए थे. तभी रेस्टोरेंट में आए कुछ युवक आपस में किडनी बेचे जाने की बात करने लगे.

इंसानी शरीर के अंगों की खरीद-फरोख्त करने वाले गैंग का हुआ खुलासा


जिनकी बातें सुन दरोगा ने थाने से पुलिस बल बुलवाकर दोनों को अपनी गिरफ्त में ले लिया. कड़ाई से पूछताछ हुई तो खुलासे को सुनकर वह खुद अचंभित रह गये. क्योंकि जिन दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा वह इंसानी शरीर के अंगों की खरीद-फरोख्त करने वाले गैंग के सक्रिय सदस्य है.


पुलिस ने पकड़े गए सदस्यों के पास फर्जी प्रमाणपत्र भी बरामद किये हैं. जिसमें देश के नामचीन हॉस्पिटलों की मिलीभगत का भी खुलासा हुआ है. आईपीएस रवीना त्यागी ने कहा कि कोलकाता निवासी सरगना राजू राय गैंग का संचालन करता है. पुलिस ने अपनी कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए अभी तक कुल छ: सदस्यों को अपनी गिरफ्त में लिया है.

Last Updated : Feb 18, 2019, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details