कानपुर: जिले में पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गरीबों और जरूरतमंदों को राशन बांटा. कोई संभ्रात परिवार खाने से वंचित न रहे बस सबको राशन मिल जाए इसी कड़ी मे सभी को आटा, चावल, आलू, और जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया.
जरूरतमंदों के लिए सीओ कैंट रामकृष्ण चतुर्वेदी, इंस्पेक्टर दधीवल तिवारी और संजीव दीक्षित के साथ मिलकर लखनपुर निवासी गुलशन आनन्द, प्रेम आनन्द, कृष्णा आनंद, उदित कुणाल, आशुतोष भटनागर, पीके शुक्ला ने लखनपुर से राशन देने की शुरुआत की. इन लोगों ने गुरुदेव पैलेस, कृष्णा नगर, श्याम नगर, रेल बाजार जीटी रोड आदि विभिन्न क्षेत्रों के 450 लोगों को राशन वितरण किया.