उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विकास दुबे एनकाउंटर मामले में सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर लाते समय हुई मुठभेड़ में पुलिस ने मार गिराया है. वहीं इस मामले में गुरुवार को ही सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि विकास दुबे एनकाउंटर से बचने के लिए महाकालेश्वर मंदिर में गार्ड से खुद अपनी जानकारी दी है.

vikas with supreme court
vikas with supreme court

By

Published : Jul 10, 2020, 11:02 AM IST

कानपुरः गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि मीडिया रिपोर्ट से लग रहा है कि विकास दुबे ने महाकालेश्वर मंदिर में गार्ड को खुद ही जानकारी दी थी. उसने मध्य प्रदेश पुलिस को खुद ही गिरफ्तारी दी, ताकि मुठभेड़ से बच सके. वहीं इस मामले में गुरुवार को घटनास्थल पर फॉरेंसिंक टीम भी साक्ष्य जुटाने के लिए पहुंची थी.


याचिका में कहा गया है कि पुलिस उसे एनकाउंटर में मार सकती है. मुबई के अधिवक्ता उपाध्याय ने कल ही याचिका दाखिल की थी. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जनहित याचिका की कॉपी को शुक्रवार को वकील अदालत में मेंशन करेंगे.

विधिक कार्यवाही के बारे में सीएम को दी गई जानकारी
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सीएम योगी को विकास दुबे के एनकाउंटर के बारे में अपडेट किया और घटनाक्रम से जुड़े तथ्यों के बारे में सीएम को जानकारी दी. वहीं एनकाउंटर के बाद की विधिक कार्यवाही को लेकर भी सीएम को जानकारी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details