उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में बस और पिकअप की टक्कर, पिकअप चालक की मौत समेत 12 घायल - कानपुर में सड़क दुर्घटना

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पिकअप और बस में टक्कर हो गई. इससे बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. दुर्घटना में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल हो गए.

पिकप और बस में टक्कर.

By

Published : Oct 14, 2019, 9:15 PM IST

कानपुर:जिले में ओवरटेकिंग करने के चक्कर में पिकअप और बस की आपस में टक्कर हो गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. सड़क दुर्घटना में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल हो गए. दुर्घटना के वक्त मौजूद स्थानीयों ने बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला.

पिकअप और बस की टक्कर में एक की मौत समेत 12 घायल.

बस और पिकअप में हुई टक्कर
बताया जा रहा है कि बस घाटमपुर से साढ़ की तरफ जा रही थी, उसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप ने ओवरटेक करते हुए बस में टक्कर मार दी, इससे बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बस में सवार कई यात्री चोटिल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीयों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकालकर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा.

इसे भी पढ़ें:- मथुरा: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार, गंभीर रूप से घायल हुए श्रद्धालु

कारागार मंत्री ने जाना घायलों का हालचाल
हादसे के दौरान वहां से गुजर रहे कारागार मंत्री जय कुमार को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने रुककर घायलों का हालचाल जाना. कारागार मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को फोन द्वारा इस दुर्घटना से अवगत कराते हुए घायलों का बेहतर इलाज करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details