उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनवरी से कानपुरवासी कर सकेंगे मेट्रो की सवारी, 15 नवंबर से शुरू होगा ड्राई रन

कानपुर वासियों के लिए मेट्रो को लेकर एक खुशी की ख़बर है. जनवरी महीने में यहां के लोगों का बरसों से मेट्रो में बैठने का सपना अब पूरा हो जाएगा.

15 नवंबर से शुरू होगा मेट्रो का ड्राई रन
15 नवंबर से शुरू होगा मेट्रो का ड्राई रन

By

Published : Sep 28, 2021, 7:02 PM IST

कानपुरः जिले वासियों को अब जल्द ही मेट्रो की सवारी करने को मिलने लगेगी. मेट्रो का पहला ट्रायल 15 नवंबर से शुरू होगा. आपको बता दें कि कई चरणों में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल होंगे. वहीं प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश मेट्रो कॉरपोरेशन को जनवरी महीने की समय सीमा तय की है कि जनवरी तक मेट्रो ट्रेन कानपुर में पहली लाइन में शुरू हो जानी चाहिए. जिसके बाद से कानपुर मेट्रो में काम और तेजी से चलने लगा है.

आपको बता दें कि कानपुर महानगर में मेट्रो के पहले चरण में आईआईटी कानपुर से लेकर मोती झील तक 9 किलोमीटर पहली मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना है. आपको बता दें कि कार तेजी के साथ चलना है. बात की जाए तो 6 रेलवे स्टेशन भी काफी हद तक तैयार हो गए हैं. एलिवेटेड ट्रैक 9 किलोमीटर में से 6 किलोमीटर तक पड़ चुका है अक्टूबर माह तक ट्रैक का कार्य पूरा हो जाएगा. आपको बता दें कि पहले फेज में नौ मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया गया है कल गुजरात से कानपुर मेट्रो के कोच भी पहुंच गए हैं. उत्तर प्रदेश मेट्रो कॉरपोरेशन के एमडी कुमार केशव इन कोचों को जनता के सामने पेश करेंगे और उनकी खूबियों के बारे में भी बताएंगे

जनवरी से कानपुरवासी कर सकेंगे मेट्रो की सवारी

इसे भी पढ़ें- सपा विधायक के बिगड़े बोल, 'ब्राह्मण-क्षत्रिय चोर हैं हमें नहीं चाहिए इनका वोट'

15 नवंबर से मेट्रो का ट्रायल शुरू होगा. ट्रैक पर मेट्रो दौड़ाई जाएगी और परीक्षण होगा. अलग-अलग स्पीडों पर कई चरणों में मेट्रो को चला कर उसका परीक्षण किया जाएगा. उसके बाद जनवरी महीने में जनता के लिए मेट्रो चला दी जाएगी. योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश मेट्रो कॉरपोरेशन को जनवरी समय सीमा तय की है. उन्हें 1 जनवरी तक कार्य कंप्लीट करके देना है. इसके साथ ही जनवरी महीने से ही जनता को मेट्रो का तोहफा देना योगी सरकार की प्राथमिकता है. चुनाव नजदीक होने की वजह से जल्द से जल्द प्रदेश सरकार मेट्रो का कार्य पूरा कर कर जनता को लुभाना चाहती है. इसलिए हर हाल में जनवरी तक मेट्रो की पहली फ्रिज में लोगों को सेवा मिलने लगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details