कानपुर: जिले की घाटमपुर विधानसभा सीट पर 3 नवबंर को होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. घाटमपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी से उपेंद्र पासवान, कांग्रेस से डॉ. कृपा शंकर, सपा से इंद्रजीत कोरी और बसपा से कुलदीप संखवार उपचुनाव के लड़ रहे हैं. वहीं सभी प्रत्याशियों ने उपचुनाव के चलते जनसंपर्क कर लोगों को लुभाना शुरू कर दिया है. लोगों के बीच पहुंचकर सभी प्रत्यशियों ने जनसंपर्क कर जनसमस्याओं को सुनकर उनका जल्द ही निस्तारण करने को भी कहा है.
कानपुर: घाटमपुर सीट पर उपचुनाव, लोगों ने बताया किसे और क्यो देंगे वोट - घाटमपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी
कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट पर 3 नवबंर को उपचुनाव होना है. उपचुनाव को लेकर ईटीवी भारत ने घाटमपुर विधानसभा में आम लोगों से बातबीच की, जिसमें लोगों ने बताया कि वह किसे और क्यो वोट देंगे.
ईटीवी भारत ने आम लोगों से की बातबीच
घाटमपुर में ग्राउंड लेवल की बात की जाए तो ईटीवी भारत ने जनता उपचुनाव को लेकर लोगों से बात की. बातचीत के दौरान लोगों ने बताया कि भाजपा सरकार में जनसमस्याओं का अंबार लगा है, जिसके चलते किसानों और अन्ना जानवरों को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं घाटमपुर में रोड और पानी की समस्याओं को लेकर भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
कुछ लोगों का यही भी कहना है की वह स्थानीय प्रत्याशी को ही वोट देंगे, ताकि वह जानता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को सुनकर उन समस्याओं का जल्द ही निस्तारण कर सके. घाटमपुर की जनता का यह भी कहना है कि वह बीजेपी को छोड़कर किसी भी पार्टी को जिताने का काम करेगी. अब 3 नवंबर को होने वाले चुनाव में कौन जीतेगा यह तो रिजल्ट के बाद ही पता चलेगा.