कानपुर: कोविड-19 के खिलाफ एक तरफ प्रशासन दिन-रात एक कर लॉकडाउन का पालन करवाने में लगी हुई है. वहीं दूसरी तरफ शहर की जनता लॉकडाउन का पूरी तरह से उल्लंघन कर रही है. कानपुर शहर में लॉकडाउन के चलते पूरी तरह पाबंदी है. इसके बावजूद भी लोग सड़कों पर उतरने से बाज नहीं आ रहे हैं
कानपुर: लॉकडाउन की उड़ रहीं धज्जियां, सड़कों पर घूम रहे लोग - कानपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन
प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसके बावजूद कानपुर में लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं.
कानपुर: लॉकडाउन की उड़ रहीं धज्जियां
बुधवार को कानपुर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़कों पर घूमते हुए नजर आए. लोग लगातार प्रशासन के नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. ऐसे में एक बात तो यह साफ है कि प्रशासन के लाख कोशिशों के बावदजूद लोग समझने को तैयार नहीं है. लोग खुद तो अपनी जान मुसीबत में डाल ही रहे हैं और दूसरों के लिए भी खतरा बढ़ा रहे हैं.