उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर : पूर्वा एक्सप्रेस डिरेल होने से दिल्ली-हावड़ा रुट बाधित, यात्री परेशान - बारह डिब्बे पटरी से उतरे

कानपुर के रूमा स्टेशन पर पूर्वा एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरने की वजह से दिल्ली-हावड़ा रुट बाधित हो गया. जिससे यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

घंटों से ट्रेन का इंतजार कर रहें है यात्री

By

Published : Apr 20, 2019, 10:50 AM IST

कानपुर : रूमा स्टेशन पर पूर्वा एक्सप्रेस डिरेल होने से दिल्ली-हावड़ा रुट बाधित हो गया. इसके चलते कई ट्रेनें डायवर्ट और रद्द कर दी गईं. ट्रेनें रद्द होने की वजह से लंबी दूरी के यात्री घंटो से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर बैठे अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहें हैं, लेकिन रेलवे प्रशासन यात्रियों की कोई सुध नहीं ले रहा है.

घंटों से ट्रेन का इंतजार कर रहें है यात्री

घंटों से ट्रेन का इंतजार कर रहें है यात्री

  • कानपुर के रूमा स्टेशन के पास देर रात करीब हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी.
  • गाड़ी के ग्यारह डिब्बे पटरी से उतरे गए हैं.
  • जिनमें से दस यात्री डिब्बे, एक पावर कार और एक पैंट्री कार शामिल है.
  • पूर्वा एक्सप्रेस डिरेल होने से दिल्ली-हावड़ा रुट बाधित हो गया.
  • कई ट्रेनों का रूट डायवर्जन हुआ तो कई ट्रेनों को रद्द कर दिया.
  • जिससे यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

यात्रियों का कहना है कि वो घंटों से अपनी ट्रेन के इंतजार में बैठे है, लेकिन अभी तक उनकी ट्रेन का कोई पता नहीं चल पाया है. पूछताछ केंद्र पर पूछने पर भी कुछ पता नहीं चल रहा है. वहीं रेलवे प्रशासन भी उनकी यात्रियों की कोई सुध नहीं ले रहा है.
परेशान यात्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details