कानपुर:जिले में कोरोना काल में स्कूल प्रशासन द्वाराफीस जमा कराने के विरोध में चेतना बिल्डिंग गांधी प्रतिमा पर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई. यहां अभिभावक महासंघ के तत्वावधान में लोगों ने प्रदेश सरकार का विरोध करते हुए संपूर्ण फीस माफी की मांग की. इस दौरान अभिभावकों ने अपने बच्चों के बैग और कॉपी जला दी. अभिभावकों का कहना था कि निजी स्कूलों की मनमानी के चलते जब इस तरीके से फीस वसूली की जाएगी तो पढ़ाने से आगे क्या फायदा है. वहीं अभिभावक महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि वह आगामी उपचुनाव में 'कमल का फूल सबसे बड़ी भूल' का नारा देकर भाजपा के प्रत्याशियों का पुरजोर विरोध करेंगे.
कोरोना काल में जिस तरीके से स्कूल बंद हो गए और उसके बाद ऑनलाइन क्लासेस चलाई गईं. इसके बाद अब स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों के ऊपर जबरन फीस जमा करने का दबाव डाला जा रहा है. फीस न जमा करने पर बच्चों के नाम स्कूल से काटे जा रहे है. ऐसे में अभिभावक संघ ने सामने आकर फीसमाफी को लेकर अभियान शुरू किया है.