उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए, अभिभावक संघ ने किसका पुतला जलाकर मनाया विजयादशमी - दशहरा पर शिक्षा माफिया फूंका गया पुतला

कानपुर में विजयादशमी के पर्व पर अभिभावक संघ ने स्कूल में फीस माफी को लेकर रावण का पुतला जलाया. उनका कहना था कि लॉकडाउन में स्कूल बंद होने के बावजूद अभिभावकों पर फीस देने का लगातार दबाव बनाया गया.

पुतला फूंककर मनाया विजयादशमी
पुतला फूंककर मनाया विजयादशमी

By

Published : Oct 26, 2020, 2:34 PM IST

कानपुर: लॉकडाउन के दौरान स्कूलों के बंद होने के बाद भी अभिभावकों पर बच्चों की फीस देने का दबाव बनाया जा रहा है. इसके लिए अभिभावक संघ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में विजयादशमी के दिन अभिभावक संघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने रावण दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया.

कानपुर के शिक्षक पार्क में अभिभावक संघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने स्कूल फीस माफी को लेकर रावण के पुतले को आग के हवाले किया. उनका कहना है कि विजय दशमी के पर्व पर शिक्षा माफियों का पुतला दहन करना जरूरी है. बता दें कि कई महीनों से अभिभावक संघ स्कूल फीस माफी को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार और निजी स्कूल इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा.

कोरोना काल में शिक्षा माफिया हैं रावण

अभिभावक संघ के अध्यक्ष का कहना है कि कोरोना काल में जिस प्रकार से स्कूलों ने अभिभावकों पर फीस को लेकर दबाव बनाया है. इसके मद्देनजर तो सबसे बड़े रावण शिक्षा माफिया हैं. वे कहते हैं कि शिक्षा माफिया रूपी रावण का दहन करके इस बार का विजयादशमी का पर्व मनाया गया.

रावण के रूप में शिक्षा माफिया का फूंका पुतला.

बता दें कि कोविड-19 के बाद जब से ऑनलाइन क्लासेज शुरू हुईं, तबसे लगातार स्कूलों ने अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बनाया है. अभिभावक संघ इसके विरोध में हैं. इस संबंध में अभिभावकों का कहना है कि जब तक फीस माफी नहीं होगी, तब तक उनका यह प्रदर्शन ऐसे ही लगातार जारी रहेगा. उनका कहना है कि लॉकडाउन के दौरान लोगों के सामने रोजगार की समस्या आई, बावजूद इसके स्कूलों में जबरन फीस वसूली के लिए दबाव बनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details