कानपुर: शहर के प्रधान डाकघर से कुछ महीने पहले कानपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों की हजारों उत्तरपुस्तिकाएं लापता हो गई थीं. अब पोलैंड से वापस कानपुर आया पार्सल गायब हो गया, जो अफसरों को नहीं मिल रहा है. यह हाल तो तब है जब विभाग ने पूरी व्यवस्था को ऑनलाइन कर रखा है.
25 जून 2022 को एक पार्सल प्रधान डाकघर से पोलैंड के लिए बुक कराया (Parcel returned from Poland to Kanpur) गया था. पहली बात तो पार्सल पोलैंड नहीं पहुंचा और जब भेजने वाले ने पूरी छानबीन की तो सामने आया कि पार्सल वापस कानपुर भेजा गया था. लेकिन, वह अब नहीं मिल रहा है.
उन्नाव निवासी आकाश वर्मा ने बताया कि उनकी बड़ी बहन सौम्या वर्मा पोलैंड के क्रैकव में रहती हैं. सौम्या कुछ माह पहले उन्नाव और लखनऊ में आई थीं, जहां उन्होंने खरीदारी की थी. सामान अधिक होने के चलते काफी उत्पाद घर पर छोड़कर पोलैंड चली गई थीं. जब भाई आकाश ने डाकघर से सामान भेजा तो वहां पर पार्सल पहुंचा ही नहीं. जानकारी की तो मालूम हुआ, क्रैकव से पहले वारसा से ही पार्सल वापस कानपुर आ गया है. हालांकि, डाक विभाग के अफसर नहीं बता पा रहे हैं कि पार्सल इस समय (Parcel returned from Poland missing) कहां है.