कानपुर:आरओ और फिल्टर से पानी पीते वक्त हर किसी को उसकी गुणवत्ता की फिक्र सताती है, लेकिन अब पानी की गुणवत्ता और शुद्धता की चिंता छोड़ दीजिए और सुराही में पानी रखिए, जिससे 6 से 8 घंटे के बाद पानी के हानिकारक तत्व नष्ट हो जाएंगे और आप बेफिक्र यह पानी पी सकते हैं. पानी को मिट्टी के जरिए शुद्ध करने का रास्ता निकाला है- एचबीटीयू के प्रोफेसर एसके गुप्ता ने. उन्होंने पीपल, आम और बबूल की छाल व सूखी पत्तियों से बनाए एक्टीवेटेड कार्बन को मिट्टी में मिलाकर सुराही तैयार की है.
ऑर्गेनिक चारकोल से बना अनोखा घड़ा
कानपुर के हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) की केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉ. एसके गुप्ता ने ऑर्गेनिक चारकोल की मदद से एक अनोखे घड़े का निर्माण किया है, जो पानी में मिली अशुद्धियों को दूर करेगा और बिल्कुल ब्रांडेड आरओ की तर्ज पर काम करेगा. यानी जो लोग आर्थिक स्थिति के चलते आरओ नहीं ले सकते हैं, वे भी इस ऑर्गेनिक घड़े का इस्तेमाल कर पानी को फिल्टर कर शुद्ध और शीतल जल पा सकते हैं.
दूषित जल पीने से लोग हो रहे बीमार
उत्तर प्रदेश का मैनचेस्टर यानी औद्योगिक नगरी कानपुर में सैकड़ों की तादाद में ऐसी औद्योगिक इकाइयां हैं, जिनसे निकलने वाला वेस्टेज जल को प्रदूषित करता है. यहां के पानी में सल्फर, फ्लोराइड और क्रोमियम जैसी अशुद्धियां मिल जाती हैं, जिसके चलते लोगों को दूषित पेयजल की वजह से कई बीमारी हो जाती है. एचबीटीयू के प्रोफेसर एसके गुप्ता ने ईटीवी भारत को बताया कि पानी की इन्हीं अशुद्धियों की वजह से न सिर्फ लोगों को दांतों की बीमारियां हो रही हैं, बल्कि हड्डियों की बीमारी से भी वे ग्रसित हो रहे हैं.