कानपुर:लॉकडाउन की वजह से पूरे देश में ट्रेनों का आवागमन नहीं हो रहा है. रेलवे द्वारा सिर्फ मालगाड़ी का ही संचालन किया जा रहा है. लॉकडाउन खुलने के बाद क्या होगा उसके लिए रेलवे ने एक खाका तैयार कराया है. इसमें लॉकडाउन खुलने के बाद लंबे समय तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
रेलवे स्टेशन पर अब सिर्फ यात्रियों को ही रेलवे परिसर में एंट्री मिलेगी. यात्रियों को छोड़ने वालों को अंदर आने की मनाही होगी. वहीं कानपुर स्टेशन परिसर में आने के लिए दो रास्ते हैं. स्टेशन के कैंट और सिटी साइड में भी एक गेट से ही एंट्री होगी.
ट्रेनों के परिचालन के संबंध में रेल अफसरों ने काम करना शुरू कर दिया है. सेंट्रल स्टेशन के निदेशक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि सामान्य दिनों में रोजाना यात्रा करने वाले 70 हजार और पीक सीजन में करीब एक लाख लोगों का आना जाना रहता है.
यात्री ट्रेनों का परिचालन कब से शुरू होगा यह निर्णय उच्चाधिकारी लेंगे, लेकिन स्थानीय स्तर पर सोशल डिस्टेंस का पालन करने की योजना तैयार की जा चुकी है. योजना के तहत प्लेटफार्म पर से यात्री ही आ जा सकेंगे. यात्रियों को ट्रेन छूटने से कुछ समय पहले ही एंट्री लेनी पड़ेगी.
उन्होंने बताया कि ट्रेन पर चढ़ने उतरने के दौरान भी डिस्टेंसिंग के पालन के लिए वालेंटियर्स मौजूद रहेंगे. जनरल बोगियों में नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ तैनात रहेगी. स्टेशन निदेशक ने बताया कि बोर्ड के अधिकारियों को निर्णय लेना है. स्टेशन की सारी जानकारी प्रस्ताव तैयार कर के मुख्यालय को भेजा जा चुका है.