कानपुरः नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित यशोदा नगर हाईवे में एक तेज़ रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर बाइक से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार ओवरब्रिज से नीचे गिर गया.इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया. घायल की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.
कानपुर में बेकाबू कार की टक्कर से दो की मौत, एक घायल - accident news
कानपुर के यशोदा नगर में तेज रफ्तार कार ने एक बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. एक घायल हो गया.
कानपुर:- अनियंत्रित कार की टक्कर से एक बाइक सवार की हुई मौत,दो गंभीर रूप से हुए घायल
बर्रा निवासी सारांश सिंह, हाईस्कूल का छात्र रिषभ मिश्रा अपने एक अन्य़ दोस्त के साथ बाइक से जा रहे थे. यशोदा नगर हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में सारांश और रिषभ की मौत हो गई जबकि तीसरा दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. घायल का इलाज चल रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
Last Updated : Apr 28, 2022, 4:53 PM IST