कानपुर:जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सीओ देवेद्र मिश्रा के वायरल पत्र के मामले में एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कहा कि वायरल पत्र का कहीं कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि काफी जांच-पड़ताल के बाद भी पत्र नहीं मिला. उन्होंने कहा कि सीओ के विभागीय पत्र का सीओ कार्यालय, एसपी ग्रामीण और एसएसपी कार्यालय में डिस्पैच और रिसीविंग रजिस्टर में कोई ब्यौरा नहीं मिला. एसएसपी ने कहा कि अभी भी पत्र की गहनता से जांच की जा रही है.
कानपुर : एसएसपी ने कहा, शहीद सीओ के पत्र का नहीं मिला रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सीओ देवेद्र मिश्रा के वायरल पत्र मामले में एसएसपी ने कहा कि इस पत्र का कहीं कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि काफी पड़तात के बाद भी वह पत्र नहीं मिला है और इसकी जांच अभी जारी है.
सोमवार को शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा का एक पत्र वायरल होने के बाद से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इस पत्र को लेकर एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि पुलिस कार्यालय में काफी जांच-पड़ताल करने के बाद भी सीओ का पत्र नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि अभी भी पत्र मामले की जांच की जा रही है.
अभी हाल ही में जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरु गांव में पुलिस की टीम हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे को गिरफ्तार करने गई थी. इस दौरान बदमाशों ने घर के अंदर और छत पर चढ़कर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने लगी. पुलिस की टीम ने भी दो बदमाशों को मार गिराया जबकि कई अन्य फरार हो गए. मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे, जिसमें सीओ देवेद्र मिश्रा भी शामिल थे. वहीं मुठभेड़ में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. सभी घायलों का इलाज रिजेंसी अस्पताल में चल रहा है.