कानपुर :उत्तरप्रदेश के शहर कानपुर में अपराधियों ने लोगों में दहशत फैलाने के लिए मारपीट का वीडियो बनाने का ट्रेंड शुरू किया है. ऐसे लोग किसी को मारते-पीटते वीडियो बनाकर वायरल करते हैं. यह ट्रेंड अब पुलिस के लिए चुनौती बनी है. कानपुर शहर में आए दिन ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं. कुछ दिन पहले ऐसा ही एक वायरल वीडियो कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के सचान गेस्ट हाउस के पास बनाया गया था, जिसमें कुछ दबंगों ने एक युवक के साथ मारपीट की थी.
अब एक ताजा वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस के मुताबिक, वायरल में कुछ लोग कार में बैठे एक शख्स के साथ बुरी तरह मारपीट कर रहे हैं. इन्हीं आरोपियों में से एक पिटाई का वीडियो बना रहा है. ये अपराधी जान-बूझकर खुद का नाम भी जोर-जोर से बोल रहे हैं ताकि लोगों को उनकी करतूत का पता चल सके. पुलिस के अनुसार, जांच के बाद यह पता चला है कि यह वीडियो थाना हनुमंत विहार में बनाया गया है. मारपीट करने वाले की पहचान शैलेश तिवारी उर्फ पंडित और सोनू तिवारी के तौर पर हुई है.