कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर के जिला अस्पताल यूएचएम ‘‘डेंगू मच्छरों का गेस्ट हाउस’’ बन सकता है. शनिवार को जिला प्रशासन की छापेमारी कर कार्रवाई करने की बात सामने आयी है. जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के अन्य विभागों का निरीक्षण किया.
कानपुर : जिला अस्पताल खुद बना डेंगू का हब, कैसे होगा मरीजों का इलाज - जिलाधिकारी ने सफाई व्यवस्था में कमी पाई
कानपुर के जिला अस्पताल का शनिवार को जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था में कमी पाई. ऐसे ही अस्पताल के अन्य विभागों का भी जायजा लिया. जिला अस्पताल में कमी पाने पर व्यवस्था को ठीक करने के आदेश दिए.
जिलाधिकारी ने निरीक्षण में पाई कमी
जिलाधिकारी ने निरीक्षण में देखी विशेष खामियां...
- निरीक्षण में उन्हें सबसे बड़ी कमी सफाई व्यवस्था में नजर आयी.
- गन्दगी के बीच मरीजों का इलाज होते देखकर वे बुरी तरह भड़क गए.
- इसके अलावा जिला अस्पताल की तैयारियों में उन्होने डेंगू पीड़ित मरीजों के वार्ड समेत कबाड़ की तरह भरा स्टोर रूम देखा.
- खिड़कियों की जाली टूटी देखकर ठीक करने का आदेश दिया.
- बरसात में मच्छरों से बचाव के लिए क्या क्या तैयारियां है इस पर बातचीत की.
- जिलाधिकारी ने बताया कि कम इम्यूनिटी के कारण मरीज जल्दी ही डेंगू और मलेरिया के शिकार हो सकते हैं.
- जिले के सबसे बड़े अस्पताल के औषधि कक्ष में खाली अलमारियां देखकर भी जिलाधिकारी भौंचक्के रह गये.
- केवल ढाई सौ दवाओं के स्टाॅक पर उन्होंने हैरत जतायी.
- इस पर जिलाधिकारी ने फार्मेेसिस्ट से पूछा कि क्या दवाओं का स्टाक न होने से मरीज बाहर से दवा खरीदने को मजबूर हैं.
- जिलाधिकारी के सवाल का उत्तर देने के लिए फार्मेसिस्ट अपने सीनियरों को फोन लगाते देखे गये.