कानपुर: राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के विशेषज्ञों ने एक नई तकनीक को इजाद किया है. इस तकनीकि से चीनी बनाने के लिए गन्ने के रस के शुद्धिकरण में लगने वाले समय में कमी आएगी. पहले इस प्रक्रिया में करीब 3 घंटे का समय लगता था, लेकिन नई तकनीकि के जरिए अब करीब 30 से 45 मिनट के भीतर ही शुद्धिकरण किया जा सकेगा. शुद्धिकरण के समय में कमी आने से चीनी की उत्पादकता भी बढ़ जाएगी.
बता दें कि राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट) के विशेषज्ञों ने इस तकनीक को इजाद किया है. संस्था के निदेशक प्रो. नरेंद्र मोहन ने बताया कि संस्थान में एक फ्लोटेशन क्लैरिफायर तकनीक को विकसित किया गया है. इसमें शुगर टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया और केमिकल सिस्टम टेक्नोलॉजीज नई दिल्ली के विशेषज्ञों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने बताया कि इस तकनीक के क्रियान्वयन से अब गन्ने के रस की अशुद्धियों को तेजी के साथ साफ किया जा सकेगा.