कानपुर: जिले के थाना रेल बाजार क्षेत्र में बदमाशों ने पति-पत्नी की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, घर का सारा सामान बिखरा हुआ था, जिससे लूट की आशंका व्यक्त की जा रही है. बहरहाल डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक टीम मौके पर साक्ष्य संकलन के साथ पड़ताल में जुटी हुई हैं. डबल मर्डर केस से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
कानपुर में नहीं थम रहा अपराध, पत्थर से कुचलकर पति-पत्नी की हत्या - कानपुर में पत्थर से सिर कुचलकर पति-पत्नी की हत्या
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बदमाशों ने पति-पत्नी की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर डीआईजी समेत पुलिस, डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम मौजूद थी. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है.
थाना रेल बाजार क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में सरकारी आवास के अंदर बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर विष्णु और उनकी पत्नी शालू को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. बदमाशों ने उनके शवों को उठाकर घर से बाहर फेंक दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर डीआईजी समेत पुलिस, डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम मौजूद थी. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है.
प्रदेश में लगातार बढ़ रहा अपराध
बता दें कि उत्तर प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. खासतौर से कानपुर में एक के बाद एक लगातार क्राइम की वारदातें हो रही हैं. इससे पहले शनिवार देर रात को मैनपुरी जिले में भी डबल मर्डर की वारदात हो चुकी है. मैनपुरी जिले के थाना भोगांव क्षेत्र के विचित्र पुर गांव में शनिवार देर रात एक महिला और एक पुरुष की हत्या कर दी गई. इस डबल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुरुष का शव महिला के घर में पड़ा मिला. आशंका जताई जा रही है कि पुरुष, महिला के घर मिलने के लिए गया था. उसको देर रात महिला के पति ने देख लिया.