उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: महिला की सिर कुचल कर हत्या, घर के अंदर मिला शव - बिधनू थाना क्षेत्र में महिला की हत्या

कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में एक महिला की सिर कुचल कर हत्या कर दी गई. महिला का शव घर के अंदर पाया गया. महिला अपनी पोती के साथ रहती थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

murder of a woman in kanpur
कानपुर में महिला की सिर कुचल कर हत्या.

By

Published : Jul 23, 2020, 9:27 PM IST

कानपुर: जनपद के बिधनू थाना क्षेत्र इलाके में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब मासूम पोती के साथ रह रही महिला की हत्या हो गई. हत्या की खबर आग की तरह इलाके में फैल गई. सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी.

बिधनू थाना क्षेत्र के सागरपुरी केडीए कालोनी के पास रहने वाली महिला इंद्राणी तिवारी अपनी 4 वर्षीय पोती के साथ रहती थी. गुरुवार सुबह इंद्राणी तिवारी का शव घर के अंदर चारपाई में लहूलुहान अवस्था में मिला. शव के पास में ईंट और खून से सनी तकिया मिली है. आशंका जताई जा रही है कि पहले महिला के सिर पर ईंट से प्रहार किया गया है. उसके बाद महिला की तकिया से मुंह दबाकर हत्या की गई है.

ये भी पढ़ें:कानपुर में बेटे ने ईंट से कुचला मां का सिर, मौत

मासूम पोती भी दादी की मौत से सहमी हुई है. वहीं मृतक के बेटे ने पोती के मामा पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया है कि मासूम ने मामा को हत्या करते हुए देखा है.

महिला की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की जांच में जुटी हुई है. सीओ घाटमपुर रवि कुमार ने घटनास्थल की जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details