उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर : ठंड के दस्तक के बाद भी नगर पालिका के रैन बसेरों में लटक रहा ताला

कानपुर में बढ़ती ठंड के बावजूद अभी तक रैन बसेरे की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाई है. जहां रैन बसेरा बना भी है वहां दरवाजे पर लटकता ताला जरूरतमंदों को मुंह चिढ़ा रहा है.

etv bharat
रैन बसेरे के गेट में लगा ताला.

By

Published : Nov 22, 2020, 10:53 AM IST

कानपुर : जिले के बिल्हौर की आदर्श नगर पालिका अक्सर अपनी लापरवाह कार्यशैली को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती है. वहीं इस बार रैन बसेरे की तस्वीरें हैरान कर देने वाली हैं. नगर पालिका क्षेत्र में किसी भी समय खुले आसमान के नीचे लोगों को रात बिताते देखा जा सकता है.

दरअसल, नगर पालिका क्षेत्र के मुनीश्वर अवस्थी नगर वार्ड में अस्थाई रूप से बेसहारा लोगों को रात बिताने के लिए रैन बसेरा बना हुआ है. इसके होने या न होने का ज़मीनी स्तर पर कोई लाभ गरीब वर्ग को होता नहीं दिख रहा है. चूंकि रैन बसेरा संचालित होने के बावजूद भी कुछ लोग ठंड के शुरुआती दौर में ही खुले आसमान में रात व्यतीत करने को मजबूर हैं. इसके साथ ही अलाव जैसी सुविधाओं से भी लोग महरूम हैं. आखिर कब असुविधाओं निजात मिलेगी उसका कुछ पता नहीं है.

ऐसे कई सवाल है जो आदर्श नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता का सच बने हुए हैं. सरकार करोड़ों की लागत से कम्बल, अलाव जैसी सुविधाएं देकर गरीब वर्ग के लोगों को ठंड के मौसम में होने वाली कठिनाई से राहत देने की कोशिश करती है. वहीं कुछ अधिकारियों की लापरवाही लोगों को सरकार की सुविधाओं से वंचित कर रही है.

रैन बसेरा के केयर टेकर विनोद कुमार ने बताया कि बोर्ड पर उनका नम्बर अंकित है. जिस पर कॉल कर उन्हे बुलाया जा सकता है. उन्होंने अस्थाई ड्यूटी होने की बात कहते हुए मौके पर मौजूदगी से किनारा कर लिया. वहीं इस मामले नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विवेक त्रिवेदी ने बताया की पालिका ने बिल्हौर के ककवन रोड चौराहे पर बोर्ड लगवा दिया गया है. इसमे रैन बसेरा केयर टेकर का नम्बर लिखा हुआ है. जिसको जरूरत है वह उस नम्बर पर सम्पर्क कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details