मथुरा: जुलाई माह के आखिरी में भारी बारिश की आशंका को लेकर नगर निगम पूरी तरह से अलर्ट है. शहर में जलभराव की समस्या से वाकिफ नगर निगम के नगर आयुक्त ने रविवार को शहर के संभावित जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया. हालांकि, बारिश से पूर्व शहर के सभी नालों की सफाई हो चुकी है. कुछ स्थान पर नाले खुले हुए पड़े हैं उनको भी ढक दिया गया है. नगर निगम का दावा है कि इससे जलभराव वाले क्षेत्रों में दुर्घटना की संभावना खत्म हो जाएगी.
रविवार को नगर आयुक्त अनुन्या झा ने जलभराव वाले संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. बारिश के दिनों में अक्सर बस स्टैंड, भूतेश्वर तिराहा, डीग गेट, होली गेट, चौक बाजार और छत्ता बाजार इलाके में जलभराव की स्थिति बन जाती है, जिसके कारण राहगीर और स्थानीय निवासियों को आवाजाही समस्याएं आती हैं. हालांकि, नगर निगम का दावा है कि शहर के 107 नालों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है. शेष चार नालों की सफाई 24 घंटे पूरी कर ली जाएगी.
जानकारी देते नगर आयुक्त अनुन्या झा इसे भी पढ़ें-नदी का ऐसा रौद्र रूप देख हो जाएंगे हैरान
आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष बारिश के दिनों में जलभराव होने के कारण लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे थे. पिछले दो माह पूर्व शहर में हुई बेमौसम बारिश से जलभराव के कारण, खुले नाले में गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी. लिहाजा नगर निगम ने मास्टर प्लान के तहत नालों के पास चार फुट का चेतावनी बोर्ड लगवा दिया. ताकि बारिश के दिनों में वहां से गुजरने वाले स्थानीय लोगों को नाला होने का आभास होता रहे और वे दूरी बनाकर वहां से निकलें.
इसे भी पढ़ें-सहारनपुर में नदियां उफान पर, बारिश ने बढ़ाई श्रद्धालुओं की मुश्किलें
शहर के भूतेश्वर और बस स्टैंड इलाके में 5 से 6 फीट तक का जलभराव हो जाता है. नगर निगम ने इस बार दो जनरेटर सहित पंपसेट की व्यवस्था की है. पंप सेट के जरिए पाइप लगाकर पानी की गोविंद नगर जन्मभूमि के पास निकासी होगी. नगर आयुक्त अनुन्या झा ने बताया कि शहर में इस बार जलभराव की समस्या नहीं होगी. बारिश होने से पूर्व शहर में 107 नालों की सफाई हो चुकी है और चार नाले कल तक साफ हो जाएंगे. कुछ स्थानों पर नाले खुले हुए पड़े थे, उनको भी ढकवा दिया गया है. बारिश के मौसम में दुर्घटना को रोकने के लिए नालों के पास एक चेतावनी बोर्ड लगवाया गया है.