कानपुरः नजीराबाद की रहने वाली महिला अदितिराज पेशे से टीचर हैं. वह घर से एक बैग लेकर निकली थी. उन्हें रास्ते में किताबें खरीदनी थी. रास्ते में दो शख्स अदिति राज को मिले और कहने लगे कि आपका बेटा पढ़ने में बहुत ही कमजोर है. यह सुनकर वह ठिठक गईं. टप्पेबाजों ने उन्हें बड़े ही शातिर अंदाज में बातों में फंसा लिया. पहले उन्होंने अदितिराज को कुछ रुपये दिए और फिर बहाने से ले लिए.
इसके बाद टप्पेबाज बोले, यदि आप अपने बेटे को नासा का वैज्ञानिक बनाना चाहती हैं तो आपको 51 कदम चलना होगा. इस पर अदितिराज को टप्पेबाजों पर भरोसा हो गया. बातों में फंसाकर उन्होंने बड़े ही शातिर अंदाज से उनसे गले में पहना हुआ सोने का हार, चूड़िया, अंगूठी समेत ज्वैलरी उतरवाकर बैग में रखवा ली. टप्पेबाजों को बड़ा ज्ञानी मानकर अदितिराज ने उन्हें ज्वैलरी से भरा बैग दे दिया. इसके बाद वह 51 कदम चलने के लिए आगे बढ़ गईं.