कानपुर:कहा जाता है, अगर आप किसी भी जीव से प्यार से पेश आएंगे तो जीव भी आपके प्रति प्यार दिखाएंगे. गुरुवार को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के कैम्प कार्यालय में अचानक पहुंचे बंदर और पुलिस कर्मी के साथ ऐसा हीं हुआ. गलनभरी सर्दी के बीच हेड कांस्टेबल अशोक गुप्ता अपने कैम्प ऑफिस में हीटर जलाए बैठे थे. तभी एक बंदर अचानक वहां आया और हीटर के सामने कुर्सी पर बैठ गया और गर्माहट लेने लगा.
एक पल के लिए अशोक डर गए. हालांकि बंदर ने उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. अशोक ने खुद ही बंदर पर हाथ फेरना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर यह तस्वीरें सुबह से वायरल हो रही हैं. हेड कांस्टेबल अशोक गुप्ता ने कहा, बंदर को उन्होंने अपने हाथों से बिस्कुट भी खिलाया. कुछ देर रुकने के बाद बंदर बिना किसी को डराए वापस लौट गया. लोगों का कहना था, कैम्प कार्यालय में खाकी का मानवीय चेहरा दिखा.