उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर में थी बीवी की लाश, पति ढूंढ रहा था शहर में - कानपुर समाचार

कानपुर जिले के बर्रा थाना क्षेत्र में तीन दिन से लापता एक महिला का शव उसी के घर में बरामद हुआ. पुलिस ने शक के आधार पर महिला पति के हिरासत में ले लिया है. बता दें कि मृतका के पति ने थाने में महिला के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से पुलिस महिला की तलाश में जुटी थी.

घर में थी बीवी की लाश, पति ढूंढ रहा था शहर में
घर में थी बीवी की लाश, पति ढूंढ रहा था शहर में

By

Published : Mar 23, 2021, 6:12 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 6:24 PM IST

कानपुर: बर्रा थाना क्षेत्र के जसौली फेज-2 निवासी एक महिला संदिग्ध परिस्थियों में 21 मार्च को लापता हो गई थी. उसके पति ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस शिकायत करने वाले पति के साथ ही महिला को तलाशती रही. 23 मार्च को दोपहर अचानक उस शख्स के घर के मेन गेट से खून बहने लगा. पड़ोसियों ने इसकी जानकारी बर्रा थाने की पुलिस को दी. जब पुलिस ने गेट खोला तो उसी महिला का शव मिला. फॉरेंसिक टीम का कहना है कि महिला की हत्या 72 घंटे पहले ही कर दी गई थी. डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि महिला के पति को हिरासत में लिया गया है. प्राथमिक जांच के अनुसार, हत्या की सुई महिला के पति की ओर ही घूम रही है.

जानकारी देते एसएसपी.

पहले पुलिस को भरमाया, दी गुमशुदगी की झूठी खबर
जिले के बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली फेज-2 में सतीश श्रीवास्तव अपनी पत्नी मधु श्रीवास्तव और दो बच्चों के साथ रहते हैं. 22 मार्च की देर शाम सतीश एसपी साउथ दीपक भूकर के ऑफिस में पहुंचे और अपनी पत्नी मधु के अचानक लापता होने की जानकारी दी. सतीश का दावा था कि उसकी पत्नी 21 मार्च को लापता हुई है. उसने एसपी साउथ से पत्नी को बरामद करने की गुहार लगाई. एसपी साउथ के निर्देश पर बर्रा थाने की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मधु श्रीवास्तव की तलाश शुरू कर दी. इस बीच सतीश भी पुलिसवालों के साथ थाने, एसपी ऑफिस का चक्कर लगाता रहा.

घर ने निकला खून तो पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया
मंगलवार सुबह जसौली फेज-2 में रहने वाले लोगों ने डायल 112 के जरिये पुलिस को बताया कि सतीश श्रीवास्तव के घर के मेन गेट से खून की धार बह रही है. पुलिस मौके पर पहुंची और गेट खोलकर तफ्तीश शुरू की. डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि घर के अंदर मधु श्रीवास्तव की लाश पड़ी थी. आशंका जताई जा रही है कि मधु का गर्दन काटा गया है. हत्या कैसे हुई, इसका सही खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही होगा. उनका कहना है कि जांच में अभी सामने आया है कि सतीश ने पुलिस को गुमराह करने के इरादे से गुमशुदगी की झूठी सूचना दी थी. उसे हत्या के शक में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. फॉरेंसिक टीम के अनुसार, मधु की हत्या 72 घंटे पहले यानी 21 मार्च को ही की गई थी. डीआईजी ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.

Last Updated : Mar 23, 2021, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details