कानपुर: जिले के बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की देर रात एक घर में बदमाशों द्वारा लूट का मामला सामने आया है. पीड़िता पूनम के मुताबिक दो बदमाशों ने असलहे के दम पर लूट को अंजाम दिया. इस दौरान बदमाशों ने महिला को किडनी निकालने की धमकी भी दी. लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने महिला को जमकर पीटा. लूट के बाद नकदी और लाखों का जेवर लेकर बदमाश धमकी देते हुए फरार हो गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. घर के पास लगे सीसीटीवी में लूट की यह घटना कैद हो गई.
कानपुर: बदमाशों ने घर में घुसकर की लूट, नकदी सहित लाखों का जेवर लेकर हुए फरार - कानपुर समाचार
यूपी के कानपुर में देर रात एक घर में दो बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया. इस मामले में सीओ घाटमपुर का कहना है कि इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर जांच की जा रही है.
जिले के बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाया. पीड़िता के अनुसार दो लोग उसके घर में रात को करीब 2:00 बजे घुस आए थे. रात में नींद खुलने की वजह से पीड़िता महिला उठी थी. इस दौरान जब वह कमरे से बाहर आई तो दरवाजे के पीछे छुपे एक बदमाश ने महिला को पकड़ लिया और उसका मोबाइल छीन लिया. बदमाश ने महिला को धमकी दी कि उसके घर में मौजूद अन्य लोगों को मार देंगे.
लूट के दौरान बदमाशों ने नकदी सहित लाखों के जेवर पर हाथ साफ किया. बाकी सामान के बारे में पूछने पर जब महिला ने कुछ नहीं बताया तो बदमाशों ने महिला को किडनी निकालने की धमकी दी. इसके बाद बदमाशों ने पीड़ित महिला को जमकर पीटा. इसके बाद बदमाश नकदी सहित लाखों का जेवर लेकर वहां से फरार हो गए. सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर की जांच की. पास में लगे सीसीटीवी को चेक किया, जिसमें दो बदमाश घर के अंदर घुसते दिखाई दे रहे हैं.
सीओ घाटमपुर रवि सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा दो बदमाशों को लेकर तहरीर दी गई है, जिस पर जांच की जा रही है जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा.