उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में गैंगरेप के बाद गर्भवती हुई नाबालिग, आरोपी वीडियो बनाकर 5 माह से कर रहे थे रेप - सामूहिक दुष्कर्म की घटना

कानपुर मे कुछ लोग 5 माह से किशोरी को ब्लैकमेल कर उसे हवस का शिकार बना रहे थे (gang rape in Kanpur). पीड़िता के प्रगेनेंट होने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी हुई (Minor pregnant after gang rape). किशोरी के पिता ने लिखित तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

Etv Bharat
gang rape in Kanpur

By

Published : Nov 1, 2022, 7:39 PM IST

Updated : Nov 1, 2022, 8:17 PM IST

कानपुरः पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद महिलाओं का बच्चियों के साथ दुष्कर्म और छेड़खानी जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसा ही एक मामला घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में देखने को मिला. जहां पड़ोस के ही युवकों ने एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया (gang rape in Kanpur). आरोपी नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर उसका लगातार शारीरिक शोषण करते रहे. जब पीड़िता गर्भवती हो गई (Minor pregnant after gang rape) तो घटना का राज खुला.

जानकारी के अनुसार, पीड़ित किशोरी को पेट में दर्द की शिकायत हुई तो परिजन उसे डॉक्टर के पास लेकर गए. तब परिजनों को किशोरी के गर्भवती होने की जानकारी हुई. जिसे सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद परिजनों को किशोरी ने आपबीती सुनाई. जानकारी होने पर पीड़ित परिवार ने मामले की लिखित शिकायत घाटमपुर कोतवाली में दी. फिलहाल पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है. वहीं, थानाध्यक्ष रामबाबू ने कहा कि मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये है पूरा मामलाःघाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की 13 वर्ष किशोरी गैंगरेप के बाद गर्भवती हो गई. परिजनों ने बताया कि बीते 27 अक्टूबर को किशोरी के पेट में दर्द होने के पर अपनी बेटी को डॉक्टर के पास दिखाने के लिए गए थे. इस दौरान डॉक्टरी जांच में किशोरी के गर्भवती होने की जानकारी हुई. इसके बाद डॉक्टरों ने किशोरी का गर्भपात(abortion) कराने की सलाह दी. मामले की जानकारी होने पर पीड़िता के पिता ने घाटमपुर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. वहीं, किशोरी ने 3 लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. जिसमें 2 आरोपी पीड़िता के पड़ोसी हैं.


ये भी पढ़ेंःभैंस चराने गई युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार

Last Updated : Nov 1, 2022, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details