कानपुरः पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद महिलाओं का बच्चियों के साथ दुष्कर्म और छेड़खानी जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसा ही एक मामला घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में देखने को मिला. जहां पड़ोस के ही युवकों ने एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया (gang rape in Kanpur). आरोपी नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर उसका लगातार शारीरिक शोषण करते रहे. जब पीड़िता गर्भवती हो गई (Minor pregnant after gang rape) तो घटना का राज खुला.
जानकारी के अनुसार, पीड़ित किशोरी को पेट में दर्द की शिकायत हुई तो परिजन उसे डॉक्टर के पास लेकर गए. तब परिजनों को किशोरी के गर्भवती होने की जानकारी हुई. जिसे सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद परिजनों को किशोरी ने आपबीती सुनाई. जानकारी होने पर पीड़ित परिवार ने मामले की लिखित शिकायत घाटमपुर कोतवाली में दी. फिलहाल पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है. वहीं, थानाध्यक्ष रामबाबू ने कहा कि मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.