उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंडियन मर्चेंट नेवी के रोशन अरोड़ा सहित 26 क्रू मेंबर डेंगू और मलेरिया से पीड़ित, 3 महीने से गिनी में हैं बंधक

कानपुर के रोशन अरोड़ा का वीडियो वायरल (Roshan Arora of Kanpur Video viral) हो रहा है. जिसमें उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. पिछले तीन महीने से पश्चिमी अफ्रीका के गिनी में भारतीय मर्चेंट नेवी का शिप बंधक है. रोशन अरोड़ा इस शिप में अस्सिटेंट ऑफीसर के पद पर तैनात हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 8, 2022, 7:30 AM IST

Updated : Nov 8, 2022, 1:55 PM IST

कानपुर: जिले के गोविंद नगर निवासी रोशन अरोड़ा (Indian Merchant Navy Roshan Arora) का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो सरकार से अपील करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में उन्होंने अपने और उनके बंधक साथियों के साथ हो रही घटना का जिक्र किया है. इस वीडियो के बाद कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी ने विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर (External Affairs Minister Subrahmanyam Jaishankar) से बात की और रोशन समेत गिनी देश में फंसे सभी सदस्यों को भारत लाने की बात कही.

गिनी में नार्वे की शिपिंग कंपनी के जहाज में फंसे कानपुर के रोशन अरोड़ा समेत 26 क्रू मेंबर डेंगू और मलेरिया से पीड़ित हो गए हैं. उन्होंने इसका एक वीडियो बनाकर परिजनों को जानकारी दी है.

गिनी में फंसे क्रू मेंबर डेंगू और मलेरिया से पीड़ित
गिनी में बंधक क्रू मेंबर

रोशन का ऑडियो सुनकर परिजनों में अफरा-तफरी मच गई. बतादें, पश्चिम अफ्रीका के गिनी में भारतीय मर्चेंट नेवी के साथ अन्य देशों के 26 क्रू मेंबर्स 3 महीने से बंधक हैं. उन पर कच्चे तेल के चोरी का आरोप लगा है. बंधक बनाए गए लोगों में 16 लोग शामिल हैं, जिनमें कानपुर के रोशन अरोड़ा (Roshan Arora appeals to government) भी शामिल हैं. रोशन मर्चेंट नेवी में असिस्टेंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं. बंधक बनाए जाने की सूचना के बाद से ही परिजन परेशान हैं. परिजनों ने अधिकारियों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विदेश मंत्रालय सुब्रह्मण्यम जयशंकर से मदद की गुहार लगाई है.

कानपुर के नेवी ऑफीसर रोशन अरोड़ा का वीडियो

पढ़ें-पश्चिम अफ्रीका में मर्चेंट नेवी के 26 क्रू मेंबर समेत शिप अगवा, कानपुर के रोशन भी फंसे

रोशन के परिजनों का कहना है कि अब सभी को नाइजीरिया डिपोर्ट किया जा रहा है. अभी तक व्हाट्सएप पर बात हो रही थी, लेकिन एक बार नाइजीरिया डिपोर्ट होने के बाद स्थिति बदतर हो जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी जगह गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अब एक बार फिर रोशन के परिजनों ने भारत सरकार से बेटे की वापसी कराने की गुहार लगाई है.

क्रू मेंबर ने परिजनों के लिए बनाया वीडियो

गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित लेबर कॉलोनी में रहने वाले मनोज अरोड़ा का बेटा रोशन अरोड़ा (26) मर्चेंट नेवी में असिस्टेंट ऑफिसर हैं. परिवार में रोशन की मां सीमा अरोड़ा और बहन कोमल है. 5 नवंबर को रोशन ने किसी तरह से छिपकर परिवार को फोन पर बताया कि गिनी देश की नेवी ने क्रू मेंबरों को बंधक बना लिया है. सभी अगस्त से बंधक हैं. अब हालात बिगड़ने वाले हैं. गिनी देश की नेवी सभी को नाइजीरीयन नेवी के हवाले करने वाली है. इसके बाद से ही परिवार परेशान है.


पढ़ें-उत्तराखंड के दो युवकों समेत 16 भारतीय अफ्रीकी देश गिनी की हिरासत में, सीएम धामी से मदद की गुहार

Last Updated : Nov 8, 2022, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details