उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: मेडिकल छात्रा ने सुसाइड नोट में किया डर, दर्द और तनाव का जिक्र, ये भी लिखा - जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज

यूपी के कानपुर जिले में जीएसवीएम कॉलेज की छात्रा ने गंगा बैराज पर नदी में कूदकर सुसाइड कर लिया. वहीं कॉलेज के हॉस्टल के कमरे से छात्रा का सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपनी कमजोरी और तनाव का जिक्र किया है. साथ ही अपने माता-पिता से माफी भी मांगी है.

suicide in kanpur, kanpur latest news, medical students suicide note, suicide note recovered from hostel room, छात्रा का शव, गंगा बैराज में कूदकर सुसाइड, कानपुर में छात्रा ने किया सूसाइड, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, सूसाइड नोट, कानपुर छात्रा सूसाइड केस
कानपुर में मेडिकल छात्रा ने किया सूसाइड.

By

Published : Jan 25, 2020, 8:52 PM IST

कानपुर: गंगा बैराज से नदी में कूदकर सुसाइड करने वाली छात्रा का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं सुसाइड करने वाली एमबीबीएस लास्ट ईयर की छात्रा का लिखा सुसाइड नोट जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में उसके हॉस्टल के कमरे से बरामद हुआ है. सुसाइड करने से पहले छात्रा ने अपनी कमजोरी और तनाव का जिक्र किया है. साथ ही माता-पिता से इस बात के लिए मॉफी भी मांगी.

परिजनों ने कॉलेज प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप.
सुसाइड नोट में अमृता ने लिखा-

मुझे माफ करना मैं बहुत कमजोर हो गई हूं. पता नहीं कैसे, लेकिन मुझे अपने से ही डर लगने लगा है. मेरे पास सब कुछ है दर्द, डर और तनाव. अब इस दर्द को रोज-रोज बर्दाश्त नहीं कर सकती हूं. आखिर में, मैं सभी से माफी मांगती हूं. मैं बहादुर नहीं बन सकी.

यह बातें एमबीबीएस छात्रा अमृता सिंह ने अपने साढ़े चार पेज के सुसाइड नोट में लिखी हैं. ये डर, दर्द और तनाव अमृता को इतना क्यों हुआ कि उसने जान दे दी. इसका सवाल न तो नोट में है और न ही उनके परिजन, सहपाठियों और पुलिस के पास.

सुसाइड नोट में अमृता ने लिखा है कि जब वह सातवीं कक्षा में थी तो जीके की मौखिक परीक्षा हुई. इस दौरान वह खुद को बहुत डर व तनाव में महसूस कर रही थी. उसने खुदकुशी करने की सोची थी. फिर जब वह दसवीं कक्षा में पहुंची तो सोशल साइंस विषय की तैयारी बेहतर नहीं थी.

अमृता ने मम्मी-पापा के लिए सुसाइड नोट में लिखा है कि किस्मत अभी भी नहीं है, पर किस्मत रहने भी नहीं देती है. अगला जन्म होगा भी या नहीं. अगले जन्म में आप जैसे माता-पिता व परिवार मिलेगा भी या नहीं. वहीं मृतक छात्रा के परिजनों का कहना है कि छात्रा के सुसाइड में मेडिकल कॉलेज प्रशासन भी जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें: कानपुर: नदी में उतराता मिला जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की छात्रा का शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details