कानपुरः सर्दी के मौसम में हार्ट अटैक से जुड़े मामले काफी तेजी से बढ़ जाते हैं. ज्यादातर मामलों में मरीजों की मौत हो जाती है. ऐसे में इससे बचाव के लिए एलपीएस कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट हृदय रोग संस्थान के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.नीरज कुमार ने एक खास किट तैयार की है. उनका दावा है कि सात रुपए की ये छोटी सी किट 90 फीसदी मामलों में जान बचा सकती है.
ईटीवी भारत संवाददाता से विशेष बातचीत के दौरान वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि उनके द्वारा तैयार की गई किट की कीमत सिर्फ 7 रुपए है. इसे आप आसानी से खरीद सकते हैं और अगर किसी को भी अचानक से हार्ट अटैक आता है तो किट में मौजूद तीन दवाइयों को देने से उसकी जान बच सकती है. डॉ. नीरज ने बताया कि उनके द्वारा बनाई गई 7 रुपए की किट में तीन दवाइयां इकोस्प्रीन(Ecosprin 75MG), रोजोवास (Rosuvas20 MG)और सोर्बिट्रेट (Sorbitrate 5MG)मौजूद है. उनका कहना है कि हार्ट अटैक से जुड़े मरीजों के लिए यह किट बहुत ही असरदार साबित हुई है. यहां पर आने वाले अधिकतर मरीजों को यह किट दी जा रही है.
डॉ.नीरज ने बताया कि सर्दी के मौसम में हृदय रोग से संबंधित मरीजों की संख्या बढ़ने लगती है. इसके पीछे की बड़ी वजह खान-पान में लापरवाही है. उनका कहना है कि अगर व्यक्ति अपने खान-पान का विशेष रूप से ध्यान नहीं रखता है तो उसके शरीर के अंदर कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है जो की हार्ट अटैक का एक बड़ा कारण बन जाता है. कई बार ब्लड प्रेशर के ज्यादा बढ़ने से भी मरीज हार्ट अटैक और स्ट्रोक का शिकार हो जाता है. उनका कहना है, कि अगर ऐसे में मरीज को सही समय पर अस्पताल न पहुंचाया जाए तो उसकी जान भी जा सकती है. वही, अस्पताल पहुंचने से पहले मरीज की स्थिति जानलेवा ना हो इसलिए सात रुपए की किट तैयार की है. इसे आप आसानी से कहीं से भी खरीद सकते हैं.