कानपुर : 'आज कुछ तूफानी करते हैं' की तर्ज पर कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय फुल एक्शन मोड में नजर आईं. नए साल के पहले दिन वो अपने लाव लश्कर के साथ बड़ा चौराहा पहुंची और वहां पर बने जेड स्क्वायर शॉपिंग मॉल के सभी दरवाजों को ताला लगाकर सील कर दिया. बता दें कि इस शॉपिंग मॉल के मालिक ने कई सालों का नगर निगम का टैक्स जमा नहीं किया है, जिसके चलते महापौर ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
साल के पहले दिन मेयर ने सबसे बड़े मॉल पर लगाया ताला, जानिए क्यों - जेड स्क्वायर मॉल शील
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मेयर प्रमिल पांडेय ने नए साल के पहले दिन जेड स्क्वायर शॉपिंग मॉल को ताला लगाकर सील कर दिया. यह कार्रवाई नगर निगम का बकाया टैक्स जमा न करने पर की गई है.
जेड स्क्वायर मॉल पर है करोड़ों का बकाया
कानपुर महानगर में साफ-सफाई और विकास कार्यो की जिम्मेदारी नगर निगम के कंधों पर है. यह सारे विकास कार्य टैक्स के जरिए पूरे किए जाते हैं, लेकिन तमाम कई कामर्शियल कॉम्प्लेक्स ऐसे हैं, जो टैक्स अदा करने के बजाय अदालत की शरण मे जाकर स्टे ले आते हैं. कुछ ऐसा ही जेड स्कायर शॉपिंग मॉल के मालिक ने किया. टैक्स जमा करने के बजाय उनका लीगल एडवाइजर ने कोर्ट से स्टे ले लिया, जिससे शॉपिंग माल का टैक्स 13 करोड़ के आसपास पहुंच गया.