कानपुर : पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के चलते शहर के तमाम निजी स्कूलों में ताले पड़ गए थे. वहीं कुछ स्कुलों में छात्रों की संख्या में कमी देखने को मिली थी. बुधवार को नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस बैठक में महापौर प्रमिला पांडेय ने सभी निजी स्कूलों से कमर्शियल टैक्स वसूलने का एलान किया है.
कामर्शियल टैक्स वसूलने की जानकारी मिलते ही स्कूल संचालकों ने मेयर के इस आदेश को लेकर अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. संचालकों का कहना है कि पिछले दो सालों से सबसे अधिक परेशान निजी स्कूल संचालक हैं. बावजूद इसके उन पर अब कर की मार लगा दी गई है. कानपुर प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के सचिव बलविंदर सिंह ने कहा कि वह इस मामले पर शुक्रवार को सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और फिर तय करेंगे कि कर देना है या नहीं.