उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद दीपक पांडेय, शहरवासियों ने दी अंतिम विदाई - वायुसेना

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में भारतीय वायुसेना के विमान MI-17 क्रैश होने के कारण कानपुर के लाल दीपक पांडेय शहीद हो गए थे. शुक्रवार को गार्ड ऑफ ऑनर देकर शहीद को अंतिम विदाई दी गई. शहीद दीपक पांडेय के चचेर भाई ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी.

जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ घाट पर शहीद दीपक पांडेय के पार्थिव शरीर के साथ वायुसेना के जवान.

By

Published : Mar 1, 2019, 5:22 PM IST

कानपुर: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में भारतीय वायुसेना के विमान MI-17 क्रैश होने के कारण कानपुर के लाल दीपक पांडेय शहीद हो गए थे. शुक्रवार को गार्ड ऑफ ऑनर देकर शहीद को अंतिम विदाई दी गई. शहीद दीपक पांडेय के चचेर भाई ने मुखाग्नि दी.

दरअसल बीते बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम में भारतीय वायुसेना का विमान MI-17 क्रैश हो गया था. इस दौरान विमान में बैठे दीपक पांडेय शहीद हो गए थे, जोकि भारतीय वायुसेना में कॉरपोरल पद पर तैनात थे. शुक्रवार को जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ घाट पर शहीद दीपक पांडेय का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान वायुसेना के जवानों ने उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर देते वायुसेना के जवान.

शहीद दीपक पांडेय के घर से लेकर जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ घाट तक दीपक पांडेय अमर रहे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगते रहे. दीपक को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था. शहीद की अंतिम यात्रा जब कानपुर की सड़कों पर निकली तो आंसुओं का सैलाब फूट पड़ा. शहीद की एक झलक पाने के लिए लोगों की आतुरता देखते ही बन रही थी. हर कोई दीपक के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करना चाह रहा था. इतना ही नहीं जाजमऊ के रास्ते में अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने भी शहीद की शहादत को श्रद्धांजलि दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details