कानपुर: कुल्हाड़ी से काटकर अधेड़ की हत्या - murder of a man
00:18 November 12
हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल
कानपुर: घाटमपुर कोतवाली के जहांगीरबाद गांव मे बुधवार देर शाम एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. शराब पीने के दौरान हुए विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. मामले की जानकारी होते मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.
बता दें कि राजकुमार नाम का एक युवक घाटमपुर कोतवाली के जहांगीरबाद गांव का रहने वाला है. राजकुमार मजदूरी का कार्य करता था. बुधवार देर शाम को गांव के ही रहने वाले हरीशचंद्र और तीन अन्य साथियों के साथ वह बैठकर शराब पी रहा था. उसी दौरान राजकुमार और हरीशचंद्र का किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद हरीशचंद्र ने राजकुमार पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. इस घटना के चलते ग्रामीणों और परिजनों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों और परिजनों को आक्रोशित देखते हुए गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों को समझाबुझा कर शांत कराया और उचित कार्रवाई का आश्वाशन दिया. पुलिस ने आलाकत्ल कुल्हाड़ी बरामद कर आरोपी हरीशचंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.