कानपुरः शहर की दस विधानसभाओं में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाली कल्याणपुर विधानसभा के मतदाताओं से ईटीवी भारत की टीम ने कई मुद्दों को लेकर चर्चा की. लोगों ने कहा कि यहां हमेशा विकास के नाम पर ही वोट दिया जाता है. इस विधानसभा में आईआईटी, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय़ शर्करा संस्थान, चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय समेत कई महत्वपूर्ण शैक्षिक संस्थान हैं. यही नहीं इसी विधानसभा से विधायक नीलिमा कटियार प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री हैं.
जनता बोली, राजनीतिक दल भले ही शिक्षा, धर्म, रोजगार आदि के वादे कर वोट मांगें, लेकिन यहां का मतदाता सिर्फ विकास के नाम पर वोट देता है. यहां कई दलों के जनप्रतिनिधिओं को विकास के नाम पर चुना गया. इसके बावजूद इस क्षेत्र का विकास नहीं हो सका. बारिश होने पर मोहल्लों और गलियों में लबालब पानी भर जाता है. यहां से लगातार पांच बार प्रेमलता कटियार भाजपा से विधायक रहीं. 2012 के चुनाव में सपा के पूर्व विधायक सतीश निगम को क्षेत्र की जनता ने चुना था. इसकी वजह थी कि जनता बदलाव और विकास चाहती थी. जनता की यह उम्मीद इसके बाद भी पूरी नहीं हुई. 2017 में मोदी लहर में कल्याणपुर विधानसभा में प्रेमलता कटियार की बेटी नीलिमा कटियार विजयी रहीं.