कानपुर:जिले में एटीएम हैक कर रुपये निकालने का मामला सामने आया है. शुक्रवार को फ्रॉड करने वाले एक युवक को सिक्योरिटी गार्ड ने रंगेहाथ धर दबोचा, जबकि दूसरा मौका पाकर फरार हो गया. पकड़े गए युवक को बर्रा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पता चला कि पकड़ा गया आरोपी युवक दारोगा का बेटा है. शातिरों ने पुलिस को बताया कि एटीएम से कैश निकालते समय वह मशीन के कैश शटर को पकड़कर रखते थे, जिससे कैश तो निकल आता था, लेकिन शटर से छेड़छाड़ के चलते ट्रांजेक्शन डिक्लाइन हो जाता था. फिलहाल पुलिस ने बैंक प्रबंधन को तहरीर देने के लिए सूचना दी है.
हरमीत सिंह बर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि यादव मार्केट चौराहा के पास एसबीआई का एटीएम है. इसमें दो युवक रुपये निकालने आए थे. एक अंदर एटीएम को हैक करके रुपये निकाल रहा था, जबकि दूसरा बाहर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था. इतने में ही एटीएम का गार्ड पहुंच गया और पूछताछ करने पर बाहर खड़ा युवक भाग निकला, जबकि अंदर एटीएम को हैक करके रुपये निकाल रहे युवक को सिक्योरिटी गार्ड ने लोगों की मदद से पकड़ लिया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम घाटमपुर बरनाव निवासी उदित विक्रम प्रताप सिंह बताया है. बर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के पिता गोकुल सिंह यूपी पुलिस में दारोगा हैं. उनके पिता को भी मामले की जानकारी दी गई है. इसके साथ ही बैंक प्रबंधन को भी पूरे मामले की जानकारी देते हुए तहरीर मांगी गई है. तहरीर मिलते ही एटीएम हैकर उदित विक्रम प्रताप सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.