कानपुर: पुलवामा आतंकी हमले के बाद जहां पूरा देश पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है, वहीं कानपुर में एक व्यक्ति को पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाना भारी पड़ गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में उसको गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
कानपुर : पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार - कानपुर क्राइम
कानपुर जिले में एक व्यक्ति को पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाना भारी पड़ गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.
दरअसल चकेरी थाना क्षेत्र के पोखरपुर इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति का स्थानीय निवासी रजत से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद रजत ने मोबाइल से उसका वीडियो बना लिया. वीडियो में व्यक्ति साफ-साफ पाकिस्तान जिंदाबाद बोलते हुए दिखाई पड़ रहा है. वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चकेरी थाने पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया.
वहीं मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. थाने में पुलिस ने उससे पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी व्यक्ति ने बताया कि वीडियो बनाने वाले रजत से उसका विवाद चल रहा था, जिस वजह से उसे साजिशन फंसाया जा रहा है. वहीं पुलिस ने वीडियो और मामले की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है.