कानपुर: पूरे देश में नवरात्र का पर्व (Festival of Navratri) पूरे उल्लास और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. हर घरों में मां की आराधना की जा रही है. वहीं, बड़े-बड़े पंडालों में मां की मूर्ति स्थापित कर प्रतिदिन भक्त पूजा अर्चना कर रहे हैं. बड़ी संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु मंदिरों में फूल, प्रसाद, नारियल लेकर पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको ऐसे मां दुर्गा के एक मंदिर के बताने जा रहे हैं, जहां का पानी पीने से ही कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है, ऐसा दावा किया है.
दो मुखारबिंदु वाली है माता की मूर्तिःकानपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित घाटमपुर में एक कुष्मांडा देवी का मंदिर है, जिसका इतिहास हजारों साल पुराना है. मंदिर के महंत विजय मिश्रा का दावा है कि मां की मूर्ति से यहां जल का रिसाव होता है. कहा जाता है कि ऐसे मरीज जो सालों से नेत्र और पेट रोग से पीड़ित हैं वह अगर इस जल का आचमन (ग्रहण) कर लेते हैं तो वह पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं. मंदिर के महंत का यह भी दावा है कि यहां जो माता की मूर्ति है, वह दो मुखारबिंदु वाली है. इस तरह का स्वरूप और ऐसा मंदिर पूरी दुनिया में नहीं है. यही वजह है कि नवरात्र में देश और दुनिया के हजारों भक्त मां के सामने माथा टेकने आते हैं. शारदीय नवरात्र के चौथे दिन मां कुष्मांडा देवी की पूजा सर्वत्र होती है, इस मंदिर में लाखों की संख्या में भक्त अपनी अर्जी लेकर पहुंचते हैं.