कानपुरः कल्याणपुर के आवास विकास में शनिवार सुबह एक घर में अचानक आग लग गई. घर में धुंआ फैलता देख परिजन किसी प्रकार जान बचाकर बाहर निकले. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
कानपुरः मकान में लगी आग, गृहस्थी जलकर खाक
यूपी के कानपुर जिले में एक मकान में आग लगने से घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि घर के मंदिर में रखे जलते दीए के गिर जाने से आग लगी थी.
केशवपुरम निवासी लक्ष्मी शुक्ला आर्डिनेस फैक्ट्री में कार्यरत हैं. लक्ष्मी ने बताया कि शनिवार सुबह उन्होंने मकान के दूसरे फ्लोर पर बने मंदिर में पूजा की. इसके बाद वह नीचे आ गईं. कुछ देर बाद मकान के दूसरे फ्लोर से अचानक धुआं उठने लगा. जब तक वह कुछ समझ पाती आग ने विकराल रूप ले लिया और धीरे-धीरे पूरे मकान ने आग फैल गई.
वह किसी तरह जान बचाकर बाहर निकलीं. पड़ोसियों ने इसकी सूचना दमकल टीम को दी. सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि मंदिर में पूजा करने के दौरान दीपक गिर जाने से आग लगी है. आग से लाखों का माल जलकर खाक हुआ है.