कानपुर : महानगर में चौथे चरण के मतदान शुरू हो गए हैं. कानपुर जिले की कानपुर लोकसभा सीट और अकबरपुर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और कानपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सत्यदेव पचौरी अपने परिवार के साथ वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे.
लोकसभा चुनाव: कानपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सत्यदेव पचौरी ने परिवार संग डाला वोट
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कानपुर लोकसभा सीट पर मतदान हो रहे हैं. इसी बीच कानपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी सत्यदेव पचौरी ने परिवार के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर वोट डाला. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को मतदान केन्द्रों पर लगने वाली भीड़ से निजात दिलाने के उपाय करने चाहिए.
भाजपा प्रत्याशी ने डाला वोट
भाजपा प्रत्याशी ने डाला वोट -
- लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान जारी है.
- कानपुर लोकसभा सीट और अकबरपुर लोकसभा सीट के लिए भी सुबह 7 बजे से मतदान जारी हैं.
- कानपुर लोकसभा सीट वीआईपी सीट मानी जाती है.
- यहां से कांग्रेस की तरफ से पूर्व कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल मैदान में हैं.
- वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी चुनावी मैदान में हैं.
- सत्यदेव पचौरी अपने परिवार के साथ वोट डालने काकादेव लोकी स्थित कानपुर बालिका इंटर कॉलेज पहुंचे.
- उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि लोगों को लाइन में न लगना पड़े.
- भीड़ से निजात दिलाने के लिए कोई व्यवस्था करनी चाहिए.
- जीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह लगभग 5 लाख वोटों से जीत रहे हैं.