उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: बिजली विभाग की लापरवाही से एक बार फिर गई लाइनमैन की जान - काम करने के दौरान लाइन मैन की मौत

यूपी के कानपुर में एक लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. मृतक लाइनमैन नासिर पिछले 19 सालों से बिजली विभाग में कार्यरत थे.

कानपुर में लाइनमैन की मौत.

By

Published : Oct 11, 2019, 6:02 AM IST

कानपुर: सिविल लाइंस कोतवाली थाना क्षेत्र में पदम अपार्टमेन्ट के पीछे लगे ट्रांसफार्मर को बनाने के लिए लाइन मैन नासिर ने शटडाउन लिया था. नासिर काम कर ही रहा था कि अचानक बिजली चालू कर दी गई, जिससे नासिर करंट की चपेट में आकर नीचे गिर गया. घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लोगों ने बवाल कर दिया. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शान्त कराया.

बिजली विभाग की लापरवाही लाईनमैन की मौत.
काम करने के दौरान लाइनमैन की मौतकानपुर में बिजली विभाग की लापरवाही से फिर एक लाईनमैन की जान चली गई. मेस्टन रोड का रहने वाला नासिर उर्फ पप्पू पिछले 19 वर्षों से बिजली विभाग में कार्यरत था. नासिर के मौत की सूचना मिलने के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. इस बात पर परिजनों ने काफी नाराजगी जताई है. मृतक की पत्नी ने बताया कि विभाग द्वारा पति के मरने की मुझे कोई जानकारी नहीं दी गई. वह यहां भतीजे की सूचना पर पहुंची, जहां वो मृत अवस्था में मिले.

इसे भी पढ़ें-कानपुर: पति की प्रताड़ना से परेशान महिला ने पुलिस के सामने की आत्महत्या की कोशिश

सिविल लाइंस कोतवाली थाना क्षेत्र में पदम अपार्टमेंट के पीछे लगे ट्रांसफार्मर में काम करने नासिर नाम के एक लाइनमैन की मौत हो गई. उनकी मौत गिरकर हुई या करंट लगने से ये तो पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा.
-राजेश पाण्डेय, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details